
मातम में बदली खुशियां! कुएं में डूबने से किशोरी की मौत, भाई को राखी बांधने का सपना अधूरा…
बीजापुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में एक दुखद घटना ने मातम छा दिया। इतामपार कन्या आश्रम में कक्षा तीसरी की 12 वर्षीय छात्रा लक्ष्मी पुनेम की शनिवार को कुएं में डूबने से मौत हो गई। लक्ष्मी अपने भाई को राखी बांधने का सपना लिए रिश्तेदार के घर गई थी, जो इस हादसे के कारण अधूरा रह गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लक्ष्मी अपनी सहेली के साथ आश्रम के पास स्थित एक पारा में रिश्तेदार के घर रक्षाबंधन मनाने गई थी। शनिवार सुबह वह नहाने के लिए कुएं से पानी निकाल रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। कुआं गहरा होने और पानी से भरा होने के कारण वह डूब गई। साथ में मौजूद चचेरी बहन ने इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुआं काफी गहरा था, जिसके कारण लक्ष्मी के शव को निकालने में काफी मुश्किल हुई। बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतका लक्ष्मी पुनेम गोंदमेटा ग्राम पंचायत के मर्रामेटा गांव, इंद्रावती नदी पार की निवासी थी।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रायबल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। भैरमगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।