एंटरटेनमेंट

रक्षाबंधन पर बॉक्स ऑफिस का जलवा, कुछ मूवी पर जमकर हुई धनवर्षा…

रक्षाबंधन पर बॉक्स ऑफिस का जलवा, कुछ मूवी पर जमकर हुई धनवर्षा…

नई दिल्ली। छुट्टी का दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए बेहद अहम रहता है। ऐसे में शनिवार को जब देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया तो उसे आधार पर भी बॉक्स ऑफिस पर 6 फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। सैयारा से लेकर उदयपुर फाइल्स तक कई मूवीज के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रक्षा बंधन की छुट्टी के मौके पर कमाई के मामले में कौन सी फिल्म ने बाजी मारी है और सबसे अधिक कमाई करके दिखाई है।

बीते दिन यानी 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया और इस मौके का फायदा फिल्मों को भी जमकर मिला। छुट्टी और वीकेंड के कॉम्बिनेशन ने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ा दी, जिससे कई फिल्मों की कमाई में जबरदस्त उछाल आया। इस समय थिएटर्स में ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘किंगडम’ जैसी फिल्में लगी हुई हैं, लेकिन रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा चमक बिखेरी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने।

दरअसल, रिलीज के 16वें दिन भी ‘महावतार नरसिम्हा’ का जादू कायम है। त्योहार के दिन फिल्म ने 19.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, जिससे इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस टोटल 145.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। शनिवार को इस फिल्म ने बाकि सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया।

रक्षाबंधन पर फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ शुरुआत में दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई थी। बीते दिनों में फिल्म की कमाई 1-2 करोड़ के बीच अटकी हुई थी और इसके कई शोज भी कम कर दिए गए थे। लेकिन रक्षाबंधन पर इस फिल्म ने शानदार वापसी की और 9वें दिन 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए ‘सैयारा’ को भी पीछे छोड़ दिया।

‘सैयारा’ रिलीज के पहले दिन से ही चर्चा में रही, लेकिन हाल के दिनों में इसके दर्शक घटने लगे थे और यह 2-2.5 करोड़ रुपये की कमाई पर अटकी हुई थी। हालांकि, रक्षाबंधन की छुट्टी ने इसे भी नई ऊर्जा दी और अहान पांडे की इस रोमांटिक ड्रामा ने 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

धड़क 2 ने कमाए इतने करोड़
वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ त्योहार के दिन भी खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को हल्की बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 9वें दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ की स्थिति अब भी कमजोर बनी हुई है। 10 दिन बाद भी यह फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। रक्षाबंधन पर भी यह दर्शकों को खींचने में नाकाम रही और केवल 1.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

कुल मिलाकर, रक्षाबंधन के दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने सबसे ज्यादा चमक बिखेरी, जबकि ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘सैयारा’ को भी त्योहार का फायदा मिला। वहीं, ‘धड़क 2’ और ‘किंगडम’ की कमाई में अब भी बड़ी छलांग का इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button