छत्तीसगढ़रायपुर

मानसून ब्रेक की स्थिति के चलते धान फसल को गंगरेल से सिंचाई पानी की दरकार, ज्ञापन

मानसून ब्रेक की स्थिति के चलते धान फसल को गंगरेल से सिंचाई पानी की दरकार, ज्ञापन

रायपुर। गंगरेल के कमांड क्षेत्र में बीते लगभग 10 दिनों से मानसून ब्रेक की स्थिति व खंडवृष्टि के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल को सिंचाई पानी की आवश्यकता महसूस होने के साथ – साथ गंगरेल से सिंचाई पानी छोड़ने की मांग भी शुरू हो चला है । दो – तीन दिनों के भीतर व्यापक बरसात न होने व खंडवृष्टि से वंचित कमांड क्षेत्र के ग्रामों में सिंचाई पानी की दरकार के मद्देनजर बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों ने बीते कल शुक्रवार को आहूत बैठक में गंगरेल से सिंचाई पानी छोड़ने की मांग का निर्णय ले रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपने अधिकृत किया था जिन्होंने जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को मेल से ज्ञापन भेजने के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को मांग से अवगत करा दिया है।

ज्ञातव्य हो कि बीते 8- 10 दिनों से मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुयी है। स्थानीय प्रभाव के चलते खंडवृष्टि ‌के हालात है पर खंडवृष्टि से भी अछूता रहने वाले इलाकों के किसान खेती के लिये सिंचाई पानी की आवश्यकता महसूस करने लगे हैं । बरसात न होने की वजह से अब उनकी निगाहें गंगरेल बांध पर टिकी हैं। किसानों का कहना है कि दो – तीन दिनों के अंदर व्यापक अच्छी बारिश नहीं हुयी तो फिर सिंचाई हेतु बांध के पानी का ही सहारा बच रह जावेगा। इसी के मद्देनजर किसानों द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों की एक बैठक आहूत की गयी । बैठक में चिंता राम वर्मा, थानसिंह साहू, हिरेश चंद्राकर, मनमोहन गुप्ता, गोविंद चंद्राकर, भूपेंद्र शर्मा, प्रहलाद चंद्राकर, तुलाराम चंद्राकर, धनीराम साहू, भारतेन्दु साहू व योगेश चंद्राकर मौजूद रहे। बैठक में समग्र परिस्थितियों पर विचार कर व गंगरेल में जल भराव की स्थिति को देखते हुये सिंचाई पानी छोड़ने की मांग विभागीय मंत्री सहित संबंधित अधिकारियों से करने का निर्णय लिया गया।

शर्मा ने जानकारी दी है कि तिल्दा जल प्रबंध संभाग के अंतर्गत आने वाले उपसंभागों द्वारा भी गंगरेल से पानी देने की किसानों की मांग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इधर कुरूद टैंक के लबालब होने के बाद अतिरिक्त पानी का नाले में जाने की ओर किसानों द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर शर्मा ने संबंधित कार्यपालन अभियंता सतीश धवन से किसानों की मांग पर पानी नहर में छुड़वाने का आग्रह किया था । कमांड एरिया में आने वाले ग्रामों के किसानों की मांग पर आज कुरुद टैंक से नहर में सिंचाई पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button