
रक्षाबंधन पर डबल मर्डर से दहल उठा रायपुर, खरोरा में संदिग्ध अवस्था में मिली मां- बेटी की लाश, जताई हत्या की आशंका…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दिन मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना तिल्दा के खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव की है, जहां बलौदाबाजार से राखी बांधने आई महिला और उसकी बेटी मृत पाई गईं। पुलिस को जहर देकर हत्या की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय बिंद बाई चतुर्वेदी (निवासी परसाडीह, बलौदाबाजार) रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई के घर ग्राम पचरी आई थीं। उनके साथ 30 वर्षीय बेटी उषा मनहरे और बेटा भी मौजूद थे। 9 अगस्त की शाम त्योहार के बीच अचानक दोनों मां-बेटी घर में तड़पने लगीं। इसी बीच बेटा तालाब से लौटकर आया तो उसने उन्हें जमीन पर बेसुध देखा और पड़ोसियों को बुलाया।
स्थानीय डॉक्टर मौके पर पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज करने से मना कर दिया। उस समय घर में मृतका का भाई मौजूद नहीं था। पड़ोसियों का कहना है कि सुबह से घर में विवाद की आवाजें सुनाई दे रही थीं। पुलिस को शक है कि विवाद का संबंध इस घटना से हो सकता है।
खरोरा थाना पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या। मां-बेटी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।