आरंगछत्तीसगढ़

रीवा विद्यालय में मां के नाम रोपा जीवन का अंकुर, विद्यालय में गुंजा प्रेरक सन्देश

रीवा विद्यालय में मां के नाम रोपा जीवन का अंकुर, विद्यालय में गुंजा प्रेरक सन्देश

आरंग। महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रीवा (लखौली) में “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण, छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण तथा नवनिर्मित विद्यालय भवन लागत 32 लाख के भवन का लोकार्पण समारोह सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रायपुर वतन चन्द्राकर तथा अध्यक्षता में जनपद पंचायत आरंग की सहकारिता विभाग की सभापति श्रीमती कृष्णा महेश साहू उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकर ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देता है। यह गर्व की बात है कि बेटियां पढ़ाई-लिखाई में लड़कों से आगे निकल रही हैं। हमें चाहिए कि हम लड़के-लड़कियों दोनों को समान अवसर देकर आगे बढ़ने का मौका दें, ताकि वे देश और समाज का नाम रोशन कर सकें। साइकिल वितरण योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। नया विद्यालय भवन शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे बच्चों को बेहतर वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृष्णा महेश साहू का उद्वबोधन में कहा कि ने कहा बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। हमें गर्व है कि ग्रामीण अंचल की बेटियां भी मेहनत और लगन से नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी और अभिभावकों का भी बोझ कम होगा। नया स्कूल भवन बच्चों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक माहौल देगा। हम सभी को चाहिए कि शिक्षा और पर्यावरण दोनों को मिलकर आगे बढ़ाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य मिल सके।

उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की सराहना करते हुए कहा यह एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल है, जो हमें यह संदेश देती है कि जैसे मां अपने बच्चों को जीवन, प्यार और संरक्षण देती है, वैसे ही पेड़ भी हमें सांस लेने की हवा, छाया और जीवन देने वाला वातावरण प्रदान करते हैं। मां और प्रकृति दोनों का स्नेह निस्वार्थ और अनमोल है, इसलिए एक पेड़ लगाना मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। हमें यह संकल्प लेना होगा कि लगाए गए हर पौधे को बड़े पेड़ बनने तक संरक्षित करें, ताकि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार बन सके। इस दौरान 12 वी मेघावी छात्रा सोनम साहू व गोपेन्द्र साहू 10 वी यश कुमार साहू व कुलेश्वर साहू प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष नन्दकुमार साहू, सरपंच घसिया राम साहू, उपसरपंच सूरज साहू, बड़ी संख्या में पालक गन व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन आर पी चन्द्राकर प्राचार्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिनमे वि.ख. शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, एम एल वर्मा, युवराम साहू, सुरेंद्र चन्द्रसेन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button