
विकासखंड स्तरीय वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम परसदा में हुआ सम्पन्न
अभनपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसदा विद्या मंदिर में अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू के उपस्थिति में विकासखंड स्तरीय वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम के तर्ज पर सम्पन्न हुवा, जिसमे आम, कटहल, आँवला, सीताफल, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।
उक्त आयोजन उपलक्ष्य में अभनपुर विधायक ने उपस्थित बच्चो पालकों शिक्षकों व ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए प्रकृति में संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण के महत्व व एक पेड़ माँ के नाम के महत्व पर पर प्रकाश डाला। सभी से आह्वान किया गया कि पौधे लगाना महत्वपूर्ण कार्य है किंतु उनकी देखरेख कर वृक्ष के रूप में तैयार करना और भी अधिक महत्वपूर्ण कार्य है आप सभी इसमे अपनी सुचारू भागीदारी निभाएं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू विद्यालय प्राचार्य कल्पना तिवारी ने भी अपने संबोधन में पर्यावरण संतुलन विषय पर अपनी बात रखी।
उक्त कार्यक्रम में विकासखंड स्रोत समन्वयक राकेश कुमार साहू, जनपद सदस्य रामेश्वर निषाद, सरपंच किरण साहू, उपसरपंच जगदीशचंद्र साहू, शाला विकास एवम प्रबन्धन समिति अध्यक्ष विक्रम साहू, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्यकुमार साहू ,विधायक प्रतिनिधि हुलास साहू, पूर्व सरपंच श्रीमती पुर्णिमा साहू ,संकुल समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल समस्त व्याख्याता शिक्षक व अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।