
ग्राम करमा में हुआ भोजली का आयोजन माता सेवा में मग्न हुए श्रद्धालू
भैंसा / करमा। भैंसा के समीपस्थ ग्राम करमा में भोजली का आयोजन किया गया जो 9 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगा जिसमें प्रति दिन मातृ सेवा के रूप में जसगीत का गायन स्थानीय बालिकाओं द्वारा किया जा रहा है जिसमें महिला वर्ग से गिरजा यादव, नीर निषाद, कुमारी यादव, भोजली गीत में भाग लेती है साथ ही स्थानीय बालिकाओं में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही है जिससे पैराणिक मन्यताओं को बल मिल रहा है और छत्तीसगढ की संस्कृति धरोहर को जीवंत कर रही है।
इस कार्यक्रम के आयोजक मुख्य रूप से देवचरण वर्मा, अशोक यादव, सरोजनी नायक, गोमती निषाद, ईश्वरी वर्मा, राजकुमारी वर्मा, राजेस्वरी वर्मा इनके द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह पर्व श्रावन मास के पूर्णिमा से भादो पक्ष के अष्टमी तिथि तक छत्तीसगढ़ में बड़े ही हर्षोउलास से मनाया जाता है।