
ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचाकर मारपीट का मामला : 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 मुख्य आरोपी फरार…
जगदलपुर। बस्तर जिले में ट्रक ड्राइवर के साथ हैवानियत करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। बस्तर SP शलभ सिन्हा ने फरार आरोपियों आयुष राजपूत (27) और मिथिलेश साहू पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उनकी जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जिस फॉर्म हाउस में वारदात हुई थी, उसे पुलिस ने सील कर दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का रहने वाला खुर्शीद अहमद (34) पिछले 10 सालों से कबाड़ी दुकान संचालक मिथिलेश साहू के यहां ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। आरोपी नितिन ने उसे हैदराबाद जाने के लिए फोन पर बुलाया, लेकिन ड्राइवर के मना करने पर उसे गाड़ी में बिठाकर सरगीपाल स्थित फॉर्म हाउस ले जाया गया। वहां उसे बंधक बनाकर न्यूड किया गया, बेल्ट से पीटा गया और परिवार को वीडियो कॉल पर दिखाकर 1 लाख रुपए की मांग की गई। इसके बाद उसे हैदराबाद ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।
वीडियो वायरल होते ही हुई कार्रवाई
वीडियो वायरल होने और पीड़ित द्वारा FIR दर्ज कराए जाने के बाद SP शलभ सिन्हा और ASP महेश्वर नाग के निर्देश पर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने फॉर्म हाउस से सबूत जुटाकर उसे सील किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।
गिरफ्तारी और तलाशी जारी
पुलिस ने 4 अगस्त को आरोपी नीलम नाग (22) और संजू उर्फ पिंटू (22) को शहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मुख्य आरोपी आयुष राजपूत और मिथिलेश साहू के खिलाफ लगातार तलाशी अभियान जारी है। पुलिस उनकी हिस्ट्री खंगाल रही है और पड़ोसी राज्यों में भी उनकी तलाश कर रही है।