
CG News: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी गौसेवकों और चरवाहों की भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार गौधाम योजना शुरू करने जा रहें. इस योजना के तहत हर जिले में गौधाम बनाए जाएंगे, जो पंजीकृत गौशालाओं से अलग होंगे. इसके लिए गौसेवकों और चारवाहों की भर्ती की जाएगी. इन्हें सरकार द्वारा मासिक वेतन दिया जाएगा. जिसे वित्त विभाग से अनुमति भी मिल गई है.
इसके लिए पशुधन विकास विभाग ने कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिया है. गौ धाम में क्षमतानुसार अधिकतम 200 गाय-गौवंश रखे जा सकेंगे. गौवंश की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन को ध्यान में रखते हुए गौधाम स्थापित किए जाएंगे. इन गौधामों में गायों के लिए चारा, पानी ओर अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी. गायों की सेवा के लिए गौसेवक और चरवाहों की नियुक्ति होगी, उन्हें भी मानदेय दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की जा रही गौधाम योजना के तहत गौठानों की जगह ‘गौधाम’ बनाए जाएंगे. जहां चरवाहों और गौशेवकों की भर्ती की जाएगी. चरवाहा को प्रति महीने 10916 रुपए का वेतन मिलेगा, वहीं गौसेवक को हर महीने 13126 रुपये वेतन दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 90 गायों की मौत हो गई. इसके बाद से छत्तीसगढ़ सरकार ने यह फैसला लिया है.