नेशनल/इंटरनेशनल

अंतरिक्ष से धरती तक गूंजा भारत के लाल का नाम, दिल्ली लौटे शुभांशु से मिलने के लिए उमर पड़ा जनसैलाब…

अंतरिक्ष से धरती तक गूंजा भारत के लाल का नाम, दिल्ली लौटे शुभांशु से मिलने के लिए उमर पड़ा जनसैलाब…

नई दिल्ली। अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना परचम लहराकर लौटे भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, देश को नई ऊंचाई और गर्व का पल देने के बाद कल वतन वापसी कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली एयर पोर्ट पर जैसे ही कदम रखा, प्रशंसकों की एक बड़ी भीड़ उनके स्वागत में उमर पड़ी। बहुत देर से लोग उनके स्वागत के इंतजार में एयर पोर्ट पर आए हुए थे।

दिल्ली की धरती पर कदम रखते ही, चारों तरफ ढ़ोल नगाड़ों की गूंज, भारत माता की जयकार से पूरा एयरपोर्ट चहक उठा। उनके स्वागत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और क्रेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। इस विशेष पल में शुभांकर का परिवार अपने बेटे के ऐसे भव्य स्वागत पर गौरवान्वित महसूस कर रहा था। इस खुशनुमा क्षण में ISRO के चेयरमैन वी नारायणन मौजूद थे।

भारत का अंतरिक्ष गौरव, छू रहा देश की धरती- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस खास मौके के बारे में एक एक्‍स पोस्‍ट में भारत के लिए गौरव का क्षण बताया। साथ ही कहा कि भारत का अंतरिक्ष गौरव, देश की धरती को गौरवान्वित कर रहा है। इस पूरे मिशन में शुभांशु के साथ एक और समान रूप से कुशल ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर की भी चर्चा उन्होंने पोस्ट में की। प्रशांत के बारे में लिखते हुए जितेंद्र ने बताया कि वह भारत के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं और अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मिशन के लिए भारत के नामित बैकअप थे।

शुभांशु की वतन वापसी पर लगे भारत मां के जयकारे

बीते शनिवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्‍ला कतर एयरलाइंस की फ्लाइट QTR 578 से दिल्ली पहुंचे। वह 2 बजकर 1 मिनट पर दिल्‍ली एयररपोर्ट पर उतरे। उनकी वापसी को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला। उनके स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्‍ली एयरपोर्ट से बाहर आते ही लोगों ने उनका भारत माता की जय और वंदे मातरम के जोरदार नारे के साथ स्वागत किया। लोगों ने खुशी में ढोल नगाड़े और डांस-गाने तक किए।

धरती वापसी से ठीक पहले शुभांशु ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, जिसमें वह हवाई जहाज में बैठे हुए मुस्कुराते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मैं भारत आकर अपने अनुभव लोगों के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। शुभांशु ने दोहा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में शुभांशु पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। उसके बाद वह अपने होम टाउन लखनऊ जाएंगे। साथ ही 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए फिर दिल्ली लौटेंगे। यह उम्मीद जताई जा रही है कि, वह 23 अगस्त को दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर देशवासियों से बातचीत भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button