
बीजापुर में IED ब्लास्ट से 1 जवान बलिदान और 3 घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा..
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों के बिछाए आईडी 3 की जाल में आने से एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया, वहीं तीन जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान दिनांक 18 अगस्त को सुबह IED ब्लास्ट होने से बीजापुर DRG टीम की 01 जवान दिनेश नाग वीरगति को प्राप्त हो गये एवं 03 जवान घायल हुए हैं।
घायल 03 जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है । प्राथमिक उपचार के उपरांत इवेक्यूट कर बेहतर उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।