शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध, आरोपी चर्च ले जाकर करता था ये काम… मोबाइल में मिले हैरान कर देने वाले सबूत

शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध, आरोपी चर्च ले जाकर करता था ये काम… मोबाइल में मिले हैरान कर देने वाले सबूत
इंदौर। इंदौर में एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने पहले उससे शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाई।
खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि आरोपी अर्पित ने सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की थी। इसके बाद उसने शादी का आश्वासन देकर संबंध बनाए। पीड़िता पहले से शादीशुदा है और अपने पति से विवाद के कारण अलग रहती है। यह बात उसने आरोपी को पहले ही बता दी थी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे चर्च भी ले जाया करता था। लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया।
इसके बाद युवती हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरोपी के मोबाइल में नशा करने और कई अन्य युवतियों से बातचीत करने के सबूत मिले हैं। खजराना थाना पुलिस ने आरोपी पर धमकाने और दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।