
14 साल की नाबालिग के नहीं आ रहे थे पीरियड्स, फूलता जा रहा था पेट, डॉक्टरों ने किया टेस्ट तो सच जानकर उड़ गए होश…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 14 साल की एक बच्ची के पीरियड्स नहीं आ रहे थे। इसके कारण उसके पेट में सूजन रहती थी, जिससे परिजनों ने उसे चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट करवाया। जांच के बाद पता चला कि बच्ची की मासिक धर्म की परत ही नहीं थी, जो कि एक जन्मजात समस्या थी।
डॉक्टर्स ने की सर्जरी
हॉस्पिटल की ग्यानेकोलॉजिस्ट डॉ. अंजना चौधरी ने बताया कि यह मामला उनके लिए नया था। उन्होंने बताया, “जब बच्ची को अस्पताल लाया गया, तो उसके पेट में सूजन थी और पीरियड्स नहीं आ रहे थे। जांच के बाद पता चला कि बच्ची के योनि की परत नहीं खुली थी। हमने सर्जरी के जरिए नीचे छेद बनाया, जिससे उसके पीरियड्स आ सकें।”
मेडिकल भाषा में इपरफ़ोरेट हाइमन कहलाती है ये समस्या
डॉक्टर्स के मुताबिक, यह समस्या मेडिकल भाषा में इपरफ़ोरेट हाइमन कहलाती है। इसकी वजह से पीरियड्स का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। डॉक्टर्स ने हाइमन का ऑपरेशन कर परत में छेद बनाकर इस कमी को दूर किया। सर्जरी के बाद बच्ची के मासिक धर्म शुरू हो गए।
जन्मजात थी समस्या
डॉ. अंजना चौधरी ने बताया कि यह समस्या जन्मजात थी। डॉक्टर्स ने बच्ची का अल्ट्रासाउंड और कई अन्य टेस्ट किए, जिसके बाद सर्जरी का फैसला लिया गया। इस सफल सर्जरी के बाद बच्ची की जिंदगी में नया बदलाव आया है।
ऐसे मामलों में समय पर इलाज जरूरी
इस मामले से यह साबित होता है कि समय पर इलाज और सही चिकित्सा सुविधा से बड़ी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। डॉक्टर्स की टीम ने इस मामले में सफलतापूर्वक सर्जरी कर बच्ची की जिंदगी में नई शुरुआत करने में मदद की।