आरंगछत्तीसगढ़

ग्राम बहनाकाड़ी में मनाई गई शूरवीर बलिदानी राजा गुरु बालकदास साहेब की जयंती

ग्राम बहनाकाड़ी में मनाई गई शूरवीर बलिदानी राजा गुरु बालकदास साहेब की जयंती

आरंग। ग्राम बहनाकाड़ी में सोमवार को शूरवीर बलिदानी राजा गुरु बालकदास साहेब की जयंती महोत्सव का आयोजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर समाजजन, श्रद्धालु और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

समारोह के मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब (विधायक आरंग एवं कैबिनेट मंत्री, छग शासन तथा प्रदेश अध्यक्ष – अखिल भारतीय सतनाम सेना) का समाजजनों ने पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया। गुरु खुशवंत साहेब ने जोड़ा सेतखाम में पूजा अर्चना कर मत्था टेक समस्त मानव समाज के लिए बाबा जी से कामना किया। उसके बाद मंच पर विराजमान होकर गुरु साहेब ने गुरुवाणी और प्रेरक विचारों के माध्यम से समाज को आध्यात्मिक व सामाजिक दिशा प्रदान की।

अपने ओजस्वी उद्बोधन में गुरु खुशवंत साहेब ने कहा –राजा गुरु बालकदास साहेब जी का जीवन त्याग, साहस और बलिदान का प्रतीक है। उनकी जयंती केवल एक स्मरण नहीं बल्कि समाज की एकता, संगठन और नई पीढ़ी के मार्गदर्शन का अवसर है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज की प्रगति और मजबूती की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि–मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गुरु आस्था स्थलों, सांस्कृतिक केंद्रों और सामाजिक ढाँचों के विकास के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर डीजे धूमाल के साथ भव्य शोभायतानृत्य और कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।
समारोह में आरंग विकास खंड के सतनामी समाज ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत टंडन सहित,समाज के गणमान्यजन, अखिल भारतीय सतनामी सेना के पदाधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button