
शराब के नशे में स्कूल आने और विद्यार्थियों को डराने-धमकाने के आरोप में व्याख्याता निलंबित
महासमुंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी पिथौरा में पदस्थ व्याख्याता (एलबी) संजय नंद को लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने निलंबित कर दिया है।
व्याख्याता पर अनियमित उपस्थिति, शराब सेवन कर विद्यालय में आने और विद्यार्थियों को डराने-धमकाने जैसी गंभीर शिकायतें मिली थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने पर संचालक ने निलंबन की कार्रवाई की है।
शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किया है। अब निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न किया जाएगा।