दिल्ली मेट्रो बना बिग बॉस का घर! सीट को लेकर दो महिलाओं में भिड़ंत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

दिल्ली मेट्रो बना बिग बॉस का घर! सीट को लेकर दो महिलाओं में भिड़ंत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो, जिसे राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है, अब लगातार अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से चर्चा में रहने लगी है। ताज़ा मामला दो महिला यात्रियों के बीच झगड़े का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो शनिवार को “घर का कलेश” कैप्शन के साथ एक यूजर ने शेयर किया, जिसके बाद यह देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा। क्लिप में साफ दिख रहा है कि दोनों महिलाएं एक खाली सीट को लेकर आपस में गुत्थम-गुत्थी कर रही हैं। बाल खींचने से लेकर हाथापाई तक की नौबत आ गई। हैरानी की बात यह है कि डिब्बा लगभग खाली नजर आ रहा है, फिर भी दोनों यात्रियों में सीट के लिए इतनी जोरदार भिड़ंत हुई।
वीडियो की शुरुआत में एक महिला सीट पर लेटी हुई नजर आती है, तभी दूसरी महिला उस पर चढ़कर जोर-जबरदस्ती करने लगती है। नतीजा यह हुआ कि दोनों आपस में भिड़ गईं और पूरा नजारा मेट्रो में मौजूद किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया।
देखें वीडियो :
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना दिल्ली मेट्रो की किस लाइन पर हुई। लेकिन एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि मेट्रो में आए दिन वायरल होने वाले ऐसे वीडियो पर नकेल कसने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और सुरक्षा एजेंसियां क्या ठोस कदम उठाएंगी।