युवक ने रची अपनी ही मौत की झूठी कहानी, 40 लाख रुपए के लिए खुद को दिखाया ‘मरा हुआ’

युवक ने रची अपनी ही मौत की झूठी कहानी, 40 लाख रुपए के लिए खुद को दिखाया ‘मरा हुआ’
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने 40 लाख रुपए की बीमा राशि पाने के लिए अपनी मौत का नाटक रच डाला। 21 वर्षीय कौशल श्रीवास नाम का युवक नदी किनारे कपड़े, मोबाइल और बाइक छोड़कर दिल्ली भाग गया था, ताकि यह लगे कि वह डूब गया है। परिजन उसकी तलाश में दिन-रात परेशान रहे, पुलिस ने SDRF की मदद से चार दिन तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
इस बीच जांजगीर की साइबर सेल को युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी मिली कि वह जिंदा है। 23 अगस्त को युवक ने भाई को फोन भी किया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर बिलासपुर के तोरवा इलाके से उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में कौशल ने कबूल किया कि उसके पिता पर एक लाख रुपए का कर्ज है। इसी तनाव के चलते उसने खुद को मरा हुआ दिखाने की योजना बनाई थी, ताकि उसके नाम पर हुई 40 लाख रुपए की जीवन बीमा राशि परिवार को मिल सके। युवक 19 अगस्त को घर से निकला, पहले पामगढ़ से बिलासपुर और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचा। कुछ दिन वहां रहने के बाद वह वापस लौटा और पकड़ा गया।