छत्तीसगढ़सुकमा

CG News: सुकमा में पोर्टा केबिन स्कूल के 400 से अधिक बच्चों के भोजन में फिनायल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब….

CG News: सुकमा में पोर्टा केबिन स्कूल के 400 से अधिक बच्चों के भोजन में फिनायल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब….

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय में बच्चों के भोजन में फिनाइल मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इसे हत्या के प्रयास की गंभीर वारदात मानते हुए बीएनएस की धारा 109 के तहत FIR दर्ज कराई है। वहीं, पाकेला पोटाकेबिन स्कूल में पदस्थ शिक्षक धनंजय साहू को हिरासत में लिया गया है। हालांकि हिरासत में जाने से पहले साहू ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है और अधीक्षक उनसे द्वेष रखते हैं।

हाईकोर्ट का कड़ा रुख

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने मंगलवार को जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान तीखी टिप्पणी करते हुए कहा – “पहले बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसा गया और अब फिनाइल मिला भोजन दिया जा रहा है। आखिर राज्य के स्कूलों में चल क्या रहा है। यह कोई छोटी नहीं, बहुत बड़ी लापरवाही है। यदि कोई जनहानि हो जाती तो हालात गंभीर हो जाते।”

हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच जिला दंडाधिकारी की निगरानी में कराने और राज्य के मुख्य सचिव को लगातार मॉनिटरिंग का आदेश दिया है।

15 जिम्मेदारों को नोटिस

छिंदगढ़ बीईओ-बीआरसी, पोटाकेबिन अधीक्षक व सहायक अधीक्षक समेत 15 अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। डीएमसी उमा शंकर तिवारी के मुताबिक मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई जा चुकी है।

शिक्षा मंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सुकमा कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “यह आपराधिक मामला है, इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।”

साथ ही मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति जानने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

इस घटना ने न सिर्फ प्रशासन को झकझोरा है बल्कि राजनीति में भी हलचल मचा दी है। विपक्ष ने इसे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बताते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button