
कोरिया जिला प्रशासन अलर्ट – मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम
कोरिया। बदलते मौसम के बीच मौसमी बीमारियों का असर जरूर देखा जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। सीएचएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक डॉक्टर और मेडिकल टीम पूरी तैयारी के साथ मरीजों की सेवा में जुटी हुई है।
कोरिया जिले के सीएचएमओ प्रशांत सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है, जल शुद्धिकरण का काम कराया गया है और सभी स्वास्थ्य केंद्रों तक पर्याप्त दवाइयाँ पहुंचाई गई हैं।
वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन डॉक्टर आयुष जायसवाल का कहना है कि रोजाना 700 से 800 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं और 90 से 100 आईबीटी जांचें हो रही हैं। इसके बावजूद मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है, क्योंकि डॉक्टर और नर्सें 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं।
डॉक्टर आयुष जायसवाल अस्पताल प्रबंधक
जहा डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की यह लगातार मेहनत और जिला प्रशासन की सतर्कता ही है, जिसके चलते जिले में मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियां पूरी तरह मजबूत दिखाई दे रही हैं।