
रायपुर के यूको बैंक में चोरी की कोशिश: गैस कटर लेकर अंदर घुसे थे आरोपी, जांच में जुटी पुलिस…
रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, कृषक नगर जोरा में यूको बैंक में चोरों ने रविवार देर रात चोरी का प्रयास किया है. बताया जाता है कि शातिरों ने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़ बैंक के अंदर घुस गए. लेकिन लॉकर नहीं तोड़ पाएं. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. सोमवार सुबह जब कर्मचारियों ने बैंक खोला तो उनके होश उड़ गए. पूरा सामान बिखरा पड़ा था, खिड़की टूटी हुई थी और लॉकर को भी नुकसान पहुंचाया गया था. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.