स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से महिला की मौत, खाली ऑक्सीजन सिलेंडर देने का आरोप…

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से महिला की मौत, खाली ऑक्सीजन सिलेंडर देने का आरोप…
कांकेर। दुर्गूकोंदल विकास खंड में फिर एक बार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आयी है, जहां तबियत बिगड़ने के बाद एक महिला को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली जिसके कारण उसे रेफर करने में देरी हुई और अंत में प्राइवेट वाहन से रेफर किया गया लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया है,परिजनों ने आरोप लगाया कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया था वो खाली था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इससे इनकार किया है। परिजनों ने महिला को जहरीले सांप के काटने की भी बात कही थी लेकिन महिला के शरीर में कही भी सांप के काटने के निशान नहीं मिले है।
दुर्गुकोंडल स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की देर रात एक महिला संतोषी सेन को पेट में दर्द और सांप काटने की बात पर भर्ती कराया गया था, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति नहीं सुधरने पर कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन मौके पर एंबुलेंस ही नहीं मिली 3 से 4 घंटा इंतजार करने के बाद महिला के परिजन उसे प्राइवेट वाहन से लेकर निकले थे लेकिन रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे भानुप्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतिका के पति ने आरोप लगाया कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया था वो खाली था जिसके कारण उसकी पत्नी की तबियत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में प्रयाप्त गैस थी, लेकिन रास्ते में सिलेंडर के नोजल से छेड़छाड़ किया गया था, जिसका वीडियो भी मौजूद है, नोजल को मरीज के आवश्यकता अनुसार सेट किया गया था, लेकिन जानकारी के अभाव में परिजनों ने नोजल से छेड़छाड़ कर दी। मृतिका के पोस्टमार्टम किया गया है जिसकी रिपोर्ट के ही मौत कारण स्पष्ट होगा।