
आबकारी अफसर ने वाइन शॉप सुपरवाइजर को मारा थप्पड़, 60 हजार की मांग – 25 हजार लेकर माने
रायपुर। राजधानी से सटे तिल्दा के सरकारी देसी शराब दुकान में बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता अधिकारी उत्तम भारद्वाज ने दुकान के सुपरवाइजर को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।
दुकान के सेल्समैन मोहित वर्मा के मुताबिक, घटना 2 सितंबर की शाम 7:30 से 9 बजे के बीच की है। अधिकारी ने दुकान पहुंचकर ओवर रेटिंग का आरोप लगाया। इस पर सुपरवाइजर मधु राय ने शराब सही रेट पर बेचने की बात कही। इसी बात पर बहस बढ़ी और अफसर ने सुपरवाइजर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज भी किया।
सेल्समैन का आरोप है कि अधिकारी ने जबरन कागज पर हस्ताक्षर करवाए। मना करने पर धमकाया और फिर 60 हजार रुपए की डिमांड की। बाद में डर और दबाव बनाकर 25 हजार रुपए जबरन वसूलकर ले गया। इस दौरान अफसर के साथ 2-3 स्टाफ भी मौजूद थे।
पीड़ित सेल्समैन मोहित वर्मा ने इस मामले की लिखित शिकायत आबकारी आयुक्त को सौंपी है। शिकायत में उसने साफ कहा है कि ओवर रेटिंग का आरोप पूरी तरह गलत है और अब तक कभी इस तरह की कार्रवाई उस पर नहीं हुई। उसने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में आबकारी अधिकारी से पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।