
CG NEWS: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में महिला नक्सली ढेर, रायफल और 2 बीजीएल लांचर बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी…
नारायणपुर। जिला नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा से लगे पूर्व बस्तर डिवीजन क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शनिवार को सर्चिंग अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ हो रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में एक महिला माओवादी का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल से .303 रायफल, दो बीजीएल लांचर और अन्य दैनिक उपयोगी सामान भी मिले हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, अभियान अभी भी जारी है और जवानों की सुरक्षा को देखते हुए विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा रही है। अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत विवरण जारी किया जाएगा।