छत्तीसगढ़

पायलट की घिनौनी हरकत! 74 लड़कियों के बनाए गुप्त वीडियो, स्पाई कैमरे संग गिरफ्तार…

पायलट की घिनौनी हरकत! 74 लड़कियों के बनाए गुप्त वीडियो, स्पाई कैमरे संग गिरफ्तार…

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। किशनगढ़ इलाके में पुलिस ने निजी एयरलाइंस में पायलट के रूप में काम करने वाले 31 साल के मोहित प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने स्पाई कैमरे से 74 अलग-अलग लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह ये वीडियो “अपनी निजी संतुष्टि” के लिए बनाता था।

कैसे खुला राज?

30 अगस्त की रात लगभग 10:20 बजे किशनगढ़ गांव के शनि बाजार में एक लड़की ने देखा कि एक शख्स लाइटर जैसी डिवाइस से उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद SHO अजय कुमार यादव की अगुवाई में एसआई दिव्या यादव और टीम ने CCTV फुटेज व मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की और दबिश देकर मोहित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के हाथ लगे हैरान करने वाले सबूत

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने मोहित का मोबाइल खंगाला तो उसमें 74 लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले।
साथ ही एक लाइटर जैसा दिखने वाला स्पाई कैमरा भी बरामद हुआ। फिलहाल सभी डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है।

आरोपी की पृष्ठभूमि

  • मोहित प्रियदर्शी मूल रूप से आगरा का रहने वाला है।

  • फिलहाल वह एक निजी एयरलाइंस में पायलट के पद पर काम कर रहा था।

  • पूछताछ में उसने कहा कि उसने वीडियो कभी अपलोड नहीं किए, केवल मोबाइल में रखता था।

पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिलाओं की निजता को बुरी तरह आहत किया है। उसकी ऑनलाइन एक्टिविटीज और पुराने रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले की पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button