
सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ मां का फर्ज निभा रही महिला पुलिस
जशपुर। नगर में गणेश विसर्जन का दौर पूरे उत्साह के साथ जारी है। भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी बीच एक मार्मिक दृश्य ने सभी का ध्यान खींचा, जब महिला कांस्टेबल अनुपमा कपूर ने अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर ड्यूटी निभाई।
पत्थलगांव थाने में पदस्थ अनुपमा कपूर अपने एक साल के बेटे के साथ विसर्जन स्थल पर मौजूद रहीं। जहां एक ओर वे यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थीं, वहीं दूसरी ओर मां की भूमिका निभाते हुए अपने बच्चे को संभालती रहीं।
इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग अनुपमा कपूर के समर्पण को सलाम कर रहे हैं। उनके इस कार्य को न सिर्फ कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण माना जा रहा है, बल्कि यह भी साबित करता है कि मां और पुलिसकर्मी की भूमिका साथ निभाना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। नगरवासियों का कहना है कि अनुपमा जैसी महिला पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने जिस तरह जिम्मेदारी और मातृत्व का संतुलन बनाया, वह वाकई मिसाल है।