
महासमुंद पुलिस का कारनामा उजागर: गांजा तस्करी के आरोपी से पैसे लेकर छोड़ने का आरोप, 4 आरक्षक निलंबित
महासमुंद। ज़िले से बड़ी ख़बर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने पटेवा थाना के चार आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग ने फिलहाल आरक्षकों के नाम उजागर नहीं किए हैं क्योंकि मामले की विभागीय जांच अभी जारी है।
दरअसल, पूरा मामला एक दिन पहले सामने आया जब कवर्धा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक प्रेमी जोड़े को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे।चौंकाने वाली बात यह रही कि रास्ते में पटेवा थाना क्षेत्र में चार पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़ लिया था, लेकिन 60 हज़ार रुपए की रिश्वत लेकर छोड़ दिया। जैसे ही आरोपी महासमुंद से निकलकर कवर्धा ज़िले पहुंचे, वहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। इस दौरान गांजा बरामद नहीं हुआ लेकिन नकली नोट मिले। आगे की पूछताछ में महासमुंद पुलिस की पूरी करतूत उजागर हो गई।
फिलहाल विभागीय जांच जारी है और एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की रखवाली करने वाले ही अगर अपराधियों से सांठगांठ करने लगें, तो आम लोगों की सुरक्षा किसके भरोसे होगी?