
ग्रामीण साहू समाज सरोरा (नयापारा ) का चुनाव संपन्न
तिल्दा नेवरा। समीपस्थ ग्राम सरोरा में प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार परिक्षेत्र साहू संघ लखना के सानिध्य में चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु राजू साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व सरपंच जुड़ावन साहू को 16 मत से हराया वही उपाध्यक्ष के लिए शिवकुमार (दीनू) साहू ने वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि विश्राम साहू को 14 मतों से हराया। बाकी तीन पद निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें महिला उपाध्यक्ष उमेश्वरी/डूलेश्वर साहू, संगठन सचिव पुरुष भूषण साहू,
महिला संगठन सचिव चित्र रेखा/राधेश्याम साहू निर्वाचित हुए।इन सब के निर्वाचन के लिए मतदाता पार प्रमुख रहे।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में परिक्षेत्र अध्यक्ष संतोष साहू व सचिव तखत राम साहू उपस्थित रहे। ग्रामीण पदाधिकारियों की जीत पर झड़ी साहू, शोभा साहू, हरीश साहू, दुष्यंत साहू, खेलावन, राधेश्याम, राधा साहू, जीधन साहू, मुकेश साहू आदि ने शुभकामनाएं बधाई दी।