‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का पर्दाफाश ! शादी का सपना दिखाकर लूटे करोड़ों रुपये, जानिए पूरा मामला…

उज्जैन। उज्जैन में पकड़ी गई अनुजा जैन और उसकी मां- बहन अब “लुटेरी दुल्हन गैंग” के रूप में सामने आ रही हैं। कभी प्यार और शादी का सपना दिखाकर युवक को ठगना, तो कभी अपहरण कर करोड़ों की फिरौती मांगना इस गैंग का यही पैटर्न रहा है।
पहले शादी का झांसा, फिर..
पुलिस जांच में सामने आया है कि अनुजा और उसकी बहन कृतिका ने कई युवकों से शादी का झांसा देकर उन्हें बर्बाद किया। दमोह निवासी ऋषभ जैन के साथ कृतिका ने विवाह रचाया और कुछ ही समय बाद 5 तोला सोना व 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। इसी तरह शाजापुर के विपिन विश्वकर्मा से भी मां-बेटियों ने शादी का लालच देकर रुपए और जेवर ठग लिए। इन मामलों में वहां की पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है।
इंस्टा फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू होती थी साज़िश
अनुजा जैन युवकों को फांसने के लिए इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें डालकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी। बातचीत आगे बढ़ते ही वह शादी या रिश्ते का प्रस्ताव रखती थी। इस दौरान शिकार को अपनी बातों में उलझाकर भावनात्मक रूप से बांध देती थी। कई युवक सीधे-सीधे इनके झांसे में आकर अपनी जमा-पूंजी तक लुटा बैठे।
अपहरण और फिरौती का खौफनाक खेल
सिर्फ शादी और ठगी तक ही गैंग नहीं रुका। उज्जैन में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी अनुजा, उसकी मां पुष्पा, बहन कृतिका समेत साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद भैरवगढ़ जेल भेज दिया।
‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का पर्दाफाश
दमोह, शाजापुर और अब उज्जैन लगातार कई जिलों में इनके कारनामे सामने आने लगे हैं। अनुजा और उसकी मां-बहन के साथ अह्यना जैन, प्रकाश पटेल, बाबा उर्फ मुत्रा चौहान, भारती लोधी, संजय सोंटी और भगवान सिंह उर्फ फूलसिंह के नाम भी सामने आ चुके हैं। पुलिस का मानना है कि यह कोई साधारण गिरोह नहीं, बल्कि संगठित रूप से चल रही लुटेरी दुल्हन गैंग है जो सोशल मीडिया और शादी का लालच देकर युवकों को जाल में फंसाती है। पुलिस को अन्य पीड़ितों की तलाश मामले को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले में हमारे द्वारा कार्रवाई करते हुए यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा कहां-कहां इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है, साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।