
पति की बात बनी जानलेवा! नई नवेली दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम…
अंबिकापुर। अभी शादी को जुम्मा-जुम्मा एक साल ही हुआ था कि पत्नी ने ज़हर सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण महज़ 1 हज़ार रुपये बना। पति द्वारा घर में 1 हज़ार रुपये रखे गए थे जिनके बारे में पूछताछ करने पर नाराज़ नवविवाहिता पत्नी ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला पति के शराब पीने और आये दिन के विवादों से भी जुड़ा माना जा रहा है। पूरा मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रजपुरी का है जहां रहने वाले अमर जगत का विवाह मई 2024 में 25 वर्षीय प्रतिमा के साथ रीति-रिवाजों के साथ हुआ था।
18 दिन पूर्व पति द्वारा घर की अलमारी में एक हज़ार रुपये रखे गए थे लेकिन अलमारी खुली हुई थी और पैसे नहीं मिले। इस पर पति ने जब पत्नी से पैसे के संबंध में पूछताछ की तो इस बात से नाराज़ होकर पत्नी ने घास मारने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान आज नवविवाहिता की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।