
खिलेश देवांगन ने किया जरूरतमंद बच्चों को बैग वितरण
आरंग। ग्रामीण अंचल बच्चों के छोटी-छोटी आवश्यकता ही बड़ा महत्पूर्ण होते है, उसी कड़ी में ग्राम कोरासी नवीन प्राथमिक शाला मे जरूरतमंद स्कूल बच्चों जनसेवक खिलेश देवांगन ने बैग वितरण किया। ग्रामीण परिवेश लोगो मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अच्छे कार्य को प्राथमिकता मिले, तो ग्रामीण अंचल में प्रतिभा की कमी नहीं है।
खिलेश देवांगन ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास ही जीवन में बदलाव आते हैं, अच्छे कार्य अगर निस्वार्थ हो तो उसका सार्थक परिणाम निकलता है, जरूरतमंद स्कूल के बच्चों को सही वक्त बैग वितरण से काफ़ी खुशी देखने को मिला, देवांगन ने आगे कहा कि आम लोगो जागरूक करने के लिए पढ़े – लिखें लोगो आगे आ कर सेवा भाव मे सदैव लगे रहना चाहिए, जिससे लोग सिख लेते है, भविष्य मे नई सोच के साथ अच्छे लोग सामने आने का मौका मिलता है।
बैग वितरण करने वाले में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच खिलेश चेलक, रामजी ठाकुर सर, गायकवाड़ सर, डॉ. अश्वनी साहू, अमरीका साहू-मितानिन, अनेक लोग उपस्थित थे।