
आरंग बैहार में चोरों ने की ट्रैक्टर की बैटरी पार, दुकानों के शटर का ताला मिला टूटा…
आरंग। आरंग अंतर्गत लूटपाट, चोरी और बदमाशों की दबंग गिरी थमने के नाम नहीं ले रही है आरंग के समीप ग्राम बैहार में चोरों ने दुकानों की ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की सेंट्रल लॉक होने के कारण दुकान में चोरी नहीं कर पाए लेकिन दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर CG04HR2044 ट्रैक्टर मालिक विजय बंजारे के ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर बैटरी पार कर गए जिसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना आरंग पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने ट्रैक्टर मालिक ने आवेदन लगाई है और साथ में ट्रैक्टर मालिक ने थाना से गुजारिश भी किया है कि प्रतिदिन रात्रि में पेट्रोलिंग होनी चाहिए।
जिसकी जानकारी ग्रामीण एकता युवा संगठन के संचालक शब्दशरण साहू ने दिया।