छत्तीसगढ़रायपुर

विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी पीएमश्री अभनपुर हुई आयोजित

विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी पीएमश्री अभनपुर हुई आयोजित

अभनपुर /रायपुर। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौधोगिकी रायपुर एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर के द्वारा विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन पीएमश्री स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश/हिंदी मीडियम स्कूल अभनपुर में किया गया।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और शोध के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस आयोजन में डॉ.जे.के.राय वैज्ञानिक ई छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्यगिकी परिषद रायपुर ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि “विज्ञान मानव जीवन को आसान और उन्नत बनाने का सबसे बड़ा साधन है, और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को शोध और आविष्कार की दिशा में प्रेरित करते हैं।” इस प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सतत कृषि, हरित ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प, उभरती हुए प्रौद्योगिकी, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ एवं स्वच्छता, जल संरक्षण एवं प्रबंधन जैसे विषयों पर 100 से से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए। “फ्रूट साइज फिल्टर मशीन”, “सोलर वाटर प्यूरीफायर”, “स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम” और “क्वांटम युग की संभावनाएँ” जैसे आकर्षक मॉडल दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित कर रहे थे।

इस प्रदर्शनी में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वकभाग लिया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित नवीन एवं आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायकों द्वारा मॉडल का मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने जिला स्तर के लिए चयनित सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई एवं अगले स्तर के लिए मार्गदर्शन प्रदान किए इस अवसर पर पीएमश्री स्कूल अभनपुर की प्राचार्या नाजिमा एजाज एवं प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय नागरिक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के हुनर की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं गई ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button