
ब्रेकिंग: शराब के नशे में धुत डॉक्टर का अस्पताल में हंगामा, सोशल मीडिया में जमकर वीडियो वायरल, जांच के आदेश
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जिले के कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक MBBS डॉक्टर, डॉ. अनिल भगत, का शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर नशे की हालत में जमीन पर गिरे हुए नजर आ रहे हैं और स्थानीय ग्रामीण उन्हें उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि डॉ. अनिल भगत नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं और अक्सर अस्पताल परिसर में नशे की हालत में पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर नाबालिग बच्चों को भी अपने साथ बैठाकर शराब पिलाते हैं और फिर उनके साथ हंगामा करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉक्टर अस्पताल के पास ही एक कमरे में बैठकर शराब पीते हैं और फिर अस्पताल पहुँचकर मरीजों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
ग्रामीणों और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि डॉक्टर की हरकतों से पूरा स्वास्थ्य केंद्र प्रभावित हो रहा है। कई बार मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ता है क्योंकि डॉक्टर ड्यूटी पर नशे में रहते हैं। अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) ने भी इस संबंध में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायतें भेजी हैं और उचित कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में जब वीडियो वायरल हुआ, तो जशपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जीएस जात्रा ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि, “वीडियो में डॉक्टर की हालत अत्यंत शर्मनाक है। हमने BMO को जांच सौंपी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
स्वास्थ्य विभाग के इस रवैये के बावजूद, स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। यदि समय रहते ऐसे डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का विश्वास पूरी तरह टूट जाएगा।