
रायपुर में नक्सली पति-पत्नी की गिरफ्तारी: अफसरों के घर ड्राइवर-गार्ड की नौकरी की, फर्जी आधार-कार्ड देकर इलाज के बहाने मकान लिया…
रायपुर। डीडी नगर थाना इलाके के चंगोराभांठा से आज एसआईए ने नक्सलियों के बड़े शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्त में आये इस माओवादी दंपत्ति से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। दोनों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। इनमे महिला का नाम कमला कुरसम (27) और पति नक्सली का नाम रमेश उर्फ़ जग्गू कुरसम (28) है। दोनों बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के रहने वाले है।
कमला के कमांडर को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, इस पूरे नेटवर्क की मास्टरमाइंड महिला माओवादी कमला है। वह कुछ साल पहले अकेले ही रायपुर आई थी। वह यहां बड़े घरों में घरेलू कामकाज करती थी। बताया जा रहा है कि, महिला नक्सली कुसुम जिस एरिया में सक्रिय थी, वहां हुए एक मुठभेड़ में कमला के कमांडर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था, जिसके बाद वह भागकर रायपुर आ गई थी। यहां वह पहचान छिपाकर रह रही थी। ऐसी में इस बात की पूरी आशंका है कि, वह मुखबिरी का काम भी कर रही थी और शहरी नेटवर्क या यहाँ के शहरी गतिविधियों की जानकारी भी लगातार अपने माओवादी संगठन के नेताओं को दे रही थी। हालांकि इसका खुलासा तो पूछताछ में ही होगा।
शहरी नेटवर्क भंडाफोड़
इसी तरह कमला का पति जग्गू भी बड़े घरों में नौकरी कर चुका है और वह यहाँ ड्राइवरी का काम करता था। पुलिस को आशंका है कि, इन कामों के आड़ में दोनों ही नक्सली अपने शहरी नेटवर्क को मजबूत कर थे और कई ख़ुफ़िया जानकारी बस्तर, तेलंगाना में छिपे बड़े माओवादियों को भेज रहे थे।
दोनों के पास से जो आधार कार्ड जब्त किया गया है वह भी फर्जी निकला है। दोनों की गिरफ्तारी चंगोराभांठा के जिस इलाके से हुआ है उस घर में यह पिछले महीने ही शिफ्ट हुए थे। इन्होने अस्पताल में इलाज चलने की बात कहकर किराये पर मकान हासिल किया था। दोनों अपना नाम और पहचान भी बदल लिया था।
जारी है सख्ती से पूछताछ
गौरतलब है कि, नक्सल दंपत्ति के राजधानी में मौजूदगी की खबर स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। ऐसे में पुलिस के उस आदेश की भी धज्जियाँ उड़ती दिख रही हैं जिसमें उन्होंने मकान मालिकों से अपने किरायेदार के संबंध में जानकारी थानों में जमा कराने को लेकर दिए है। यदि पुलिस के पास दोनों के संबंध में जानकारी होती तो इनकी गिरफ्तारी पहले ही कर ली जाती। बहरहाल कमला और रमेश से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है और राजधानी में उनके छिपे होने के मकसद को जानने की कोशिश में जुटी है। पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।