
Bilaspur Crime : बिलासपुर में क्रिप्टो के नाम पर 27 करोड़ की ठगी, मुनाफे का झांसा देकर सैकड़ों लोगों को फंसाया
बिलासपुर। न्यायधानी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के सैकड़ों लोग 27 करोड़ रुपये गंवाकर आज न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
पीड़ितों ने बताया कि जून महीने में शहर के ही मनी पटेल, रवि साहू और अक्षय टेकाम नाम के तीन लोगों ने उन्हें एक निजी होटल में बुलाया। वहां “यो-एक्सचेंज” नाम की क्रिप्टो करेंसी स्कीम के बारे में बताया गया और भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराने की बात कही गई। लोगों ने भरोसा किया, पैसे लगाए। शुरू के एक-दो महीने में थोड़े बहुत रिटर्न भी मिले, जिससे उनका भरोसा और बढ़ गया। लेकिन तीसरे महीने से अचानक सब बंद हो गया। न पैसा वापस, न स्कीम, न कोई संपर्क। तीनों आरोपी 27 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए।
वहीं आज बड़ी संख्या में पीड़ित पुलिस कप्तान के दफ्तर पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि इस क्रिप्टो घोटाले में सिर्फ बिलासपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी फंसे हैं।लोगों का कहना है कि उन्हे बड़े-बड़े सपने दिखाकर हमारी गाढ़ी कमाई हड़प ली गई। वे अब न्याय चाहते हैं।” पीड़ितों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और जनता के पैसे की भरपाई की जाए।
यह मामला सिर्फ एक धोखाधड़ी नहीं, बल्कि लोगों की उम्मीद और भरोसे को तोड़ने वाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिप्टो करेंसी में बिना सरकारी अनुमति और जांच के निवेश करना हमेशा जोखिम भरा होता है। अब देखना है कि जिला प्रशासन और पुलिस कितनी जल्दी इस 27 करोड़ के क्रिप्टो घोटाले की सच्चाई सामने लाते हैं और जनता को राहत देते हैं। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हुए इस घोटाले ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। लोग पूछ रहे हैं – डिजिटल युग में सुरक्षा कहाँ है? और जनता की गाढ़ी कमाई कब तक ठगों के हाथ लगती रहेगी?”