भीषण सड़क हादसा: मां बम्लेश्वरी दर्शन कर लौट रहे दो दोस्तों की पिकअप-बाइक आमने-सामने भिड़ंत में दर्दनाक मौत, आरोपी चालक फरार…

भीषण सड़क हादसा: मां बम्लेश्वरी दर्शन कर लौट रहे दो दोस्तों की पिकअप-बाइक आमने-सामने भिड़ंत में दर्दनाक मौत, आरोपी चालक फरार…
डोंगरगढ़। जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। ग्राम मुंदगांव में पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ मां बम्लेश्वरी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे।
हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अमित साहनी (निवासी कृष्णा नगर) और सचिन यादव (निवासी कुरूद, भिलाई) के रूप में हुई है। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। डोंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक को जल्द पकड़ा जा सके।
इस हादसे से मृतकों के परिजन और क्षेत्रवासी गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों को निर्धारित गति और यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।
