माँ दुर्गा का लाखों का हार चोरी: आक्रोशित ग्रामीणों ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग…

माँ दुर्गा का लाखों का हार चोरी: आक्रोशित ग्रामीणों ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग…
सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक बड़ी चोरी की वारदात हुई है। गाँव के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर से माँ दुर्गा की प्रतिमा में चढ़ाए गए लाखों रुपए का सोने का आभूषण चोरी हो गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र हड़कंप मच गया है। वही ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ये पूरा मामला कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम पाठ की है।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की घटना रात 11 से 12 बजे के बीच की है। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी ही सफाई से मंदिर में घुसकर माँ दुर्गा की प्रतिमा से बहुमूल्य हार निकाल लिया। सुबह जब ही ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुँचे, तो उनके होश उड़ गए, प्रतिमा से हार गायब था।
इसके बाद ग्रामीणों ने कोसीर थाने पहुँचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि माँ दुर्गा का हार सिर्फ सोने का गहना ही नहीं, बल्कि उनकी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक था। घटना की जानकारी मिलते ही कोसीर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी।