
तिल्दा जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण
तिल्दा। जनपद पंचायत तिल्दा क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदार सिवनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना बालिकाओं के लिए शिक्षा का मार्ग सरल बनाने वाली है। विद्यालय आने-जाने की दूरी अब उनके लिए आसान हो जाएगी, जिससे वे समय पर स्कूल पहुँच सकेंगी और पढ़ाई के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ेगा।
सरस्वती सायकल योजना न केवल बालिकाओं को सुविधा उपलब्ध कराती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने में भी अहम भूमिका निभा रही है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार,सरपंच सरिता धीवर उपसरपंच पप्पू पुरेना पंचगण कु कलेन्द्र वर्मा, तला वर्मा, सरोजनी वर्मा, कृपाराम धीवर, केजा सेन, रोशनी धीवर, खुशबू पुरेना, विजय क्षत्रीय, प्रकाश धीवर जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।