शिक्षा अधिकारी से गाली-गलौच करने वाले प्रधान पाठक निलंबित

शिक्षा अधिकारी से गाली-गलौच करने वाले प्रधान पाठक निलंबित
बलौदाबाजार। अपनी शिक्षक पत्नी को रिलीव करने के विवाद पर प्रधान पाठक ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कार्यालय में घुसकर बदतमीजी करते हुए गालियां दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस मामले में जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।
यह मामला कसडोल विकासखंड का है। यहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव पदस्थ के कार्यालय में घुसकर शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा के प्रधान पाठक सुशील साहू ने गाली गलौज और धमकी दी।
दरअसल कसडोल ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह में सुशील साहू की पत्नी विनीता साहू शिक्षिका है। युक्तियुक्तकरण के चलते प्रभावित शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। शासन के निर्देशों पर अधिकांश शिक्षकों ने आदेश का पालन कर रिलीव होकर अपनी नई पदस्थापना में जॉइनिंग दे दी है। शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह में पदस्थ शिक्षिका विनीता साहू ने अपने नए पदस्थापना स्कूल वीर नारायणपुर में जॉइनिंग नहीं दी थी और ना ही अपने पुराने स्कूल से रिलीव लिया था।
शिक्षक पत्नी के लिए किया विवाद
इसी संबंध में विनीता साहू के पति सुशील कुमार साहू 18 जुलाई को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। वे शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा में प्रधान पाठक है। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव के साथ रिलीव करने के विवाद में गाली गलौज कर उन्हें धमकी दे दी। सहायक शिक्षिका विनीता साहू के युक्तियुक्तकरण के तहत स्थानांतरण होने पर कार्यमुक्ति एवं वेतन आहरण की प्रक्रिया में अड़चन डालते हुए धमकाया गया। इसका वीडियो भी तब कार्यालय के किसी कर्मचारी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बीईओ अरविंद ध्रुव ने घटना की शिकायत कलेक्टर और डीईओ से की थी। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था।
अनुशासनहीनता की हुई पुष्टि
जांच टीम की रिपोर्ट में प्रधान पाठक सुशील साहू के द्वारा अनुशासनहीनता एवं अमर्यादित व्यवहार करने की पुष्टि हुई। जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा (ह) के प्रधान पाठक सुशील साहू को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित बीईओ कार्यालय निर्धारित किया गया है।