एशिया का किंग बना भारत, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, तिलक वर्मा बने जीत के हीरो…

एशिया का किंग बना भारत, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, तिलक वर्मा बने जीत के हीरो…
India vs Pakistan: यूएई में रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. एशिया कप के इतिहास में यह कुल मिलाकर नौवां मौका रहा, जब भारत ने एशिया चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. और जीत के नायक रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने 53 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेलते हुए पाकिस्तान पर जीत का तिलक लगा दिया.
हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बहुत ही खराब ही, जब उसने पावर-प्ले के शुरुआती ओवरों में ही 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए, लेकिन यहां से अपने छोटे से करियर की अभी तक सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने पिच पर ऐसा खूंटा गाड़ा कि वह टीम इंडिया को एशिया का किंग बनाकर ही लौटे. विजयी यात्रा में तिलक को पहले एक छौर पर संजू सैमसन (24) और फिर बाद में मुश्किल पलों में लेफ्टी शिवम दुबे (33) से बहुत ही अच्छा साथ मिला. एक समय भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे. ऐसे में तिलक ने हारिस रऊफ की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए तमाम दबाव और चिंता रूपी दबाव के बादलों को पूरी तरह खत्म कर दिया. फिर तिलक ने सिंगल लिया, तो चौथी गेंद पर रिंकू ने मिडऑन से चौका जड़कर 2 गेंद बाकी रहते हुए भारत को 5 विकेट और 2 गेंद जीत दिलाते हुए एशिया कप चैंपियन बना दिया.