नेशनल/इंटरनेशनल

उधारी लौटाए बिना हुई मौत, शख्स ने जलती चिता संग किया खौफनाक काम, वीडियो वायरल…

उधारी लौटाए बिना हुई मौत, शख्स ने जलती चिता संग किया खौफनाक काम, वीडियो वायरल…

सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स जलती हुई चिता पर दनादन लाठियां बरसा रहा है। बताया जा रहा है कि यह लाठी बरसाने वाले शख्स ने मृतक को पैसे उधारी में दिए थे, लेकिन पैसे लौटाए बिना ही कर्ज़दार की मौत हो गई जिससे नाराज व्यक्ति ने मृतक की जलती हुई चिता पर लाठियां बरसा कर अपनी नाराजगी का इजहार किया ।

“तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, वहीं मिलूँगा तुझसे!”

हम आपको बता दें कि इस वीडियो को रेनू यादव नामक यूजर ने अपनी एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है​ कि ” कर्ज़दार की चिता पर हिसाब-किताब, वीडियो देखकर हैरानी भी हुई और हँसी भी… एक आदमी चिता पर लाठी बरसाते हुए चिल्ला रहा था “तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, वहीं मिलूँगा तुझसे!” असल में ग़ुस्से का कारण निकला कर्ज़। मरने वाले दोस्त ने उसके पैसे लौटा ही नहीं पाया था।

वीडियो वायरल :

अब भाई साहब बोले — “दुनिया से गया तो क्या… नरक में भी तेरा हिसाब बराबर करूँगा!” सोचने वाली बात ये है :- ज़िन्दगी भर का हिसाब-किताब अगर चिता तक पीछा करे, तो मौत भी चैन से कैसे आएगी ?” इस वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं। फिलहाल यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है लेकिन इस वीडियो पर लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button