
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन ने नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह सेवा 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन संचालित होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से रोज शाम 6 बजे रवाना होगी और निर्धारित मार्ग पर चलते हुए रात 8:30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन मुख्य रूप से गतौरा, जयरामनगर, कोटमीसोनार, अकलतरा, कापन, जांजगीर-नैला, चांपा, बालपुर हॉल्ट, कोठारी रोड, मड़वारानी, सरगबुंदिया और उरगा स्टेशनों से गुजरेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 08204 कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन कोरबा स्टेशन से रोज रात 10:15 बजे रवाना होगी और बिलासपुर स्टेशन रात 12:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का मार्ग उरगा, सरगबुंदिया, मड़वारानी, कोठारी रोड, बालपुर हॉल्ट, चांपा, जांजगीर-नैला, कापन, अकलतरा, कोटमीसोनार, जयरामनगर और गतौरा से होकर गुजरता है।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की पूर्व योजना बनाएं और टिकट पहले से बुक कर लें ताकि पर्व के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।