CG NEWS: महतारी एक्सप्रेस की आड़ में शराब तस्करी, दीपक बैज ने सरकर को घेरा

CG NEWS: महतारी एक्सप्रेस की आड़ में शराब तस्करी, दीपक बैज ने सरकर को घेरा
राजनांदगांव। जिले के वनांचल क्षेत्र छुरिया में शासकीय महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस वाहन में शराब तस्करी का मामला सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है । इस मामले में उन्होंने शायद सरकार को घेरते हुए प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
सोमवार रात राजनांदगांव जिले के वनांचल क्षेत्र छुरिया में गर्भवती माता के लिए उपयोग की जाने वाली महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस 102 में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। एक तरफ जहां दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में मरीज को आधी रात एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है, तो वहीं दूसरी और इस सरकारी एंबुलेंस में आसानी से शराब की अवैध तस्करी की जा रही है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार की देर रात112 पुलिस वाहन ने बम्हनी चारभांटा मार्ग पर महतारी एक्सप्रेस में रेड कार्यवाही की और वाहन में भरे 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब को जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने चालक इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू को मौके से गिरफ्तार किया और एक अन्य युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
इस एंबुलेंस में अवैध शराब का परिवहन कब से किया जा रहा था यह पुलिस की जांच का विषय है लेकिन महतारी एक्सप्रेस में महाराष्ट्र से अवैध शराब की तस्करी ने इस क्षेत्र में शराब माफिया के बड़े पैमाने पर कारोबार के मामले को उजागर किया है।
दीपक बैज ने सरकर को घेरा
वहीं इस पूरे मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है, हर तरफ शराब मिल रहा है। नशे का कारोबार बढ़ गया है। पाकिस्तान से ड्रग्स लाकर यहां बेचा जा रहा है। पूरे प्रदेश को अवैध शराब और नशे का गढ़ बना दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में नकली होलोग्राम, नकली शराब का कारोबार काफी फल फूल रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री का जिला होने के बाद भी सबसे ज्यादा अवैध धंधा यही हो रहा है। उन्होंने कहा कि महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस में अवैध शराब तस्करी हो रही है तो दूसरी और बस्तर जैसे क्षेत्र में मरीजों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा का कहना है कि सूचना के आधार पर महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस में कार्रवाई करते हुए 16 पेटी शराब जप्त किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वहीं उन्होंने कहा कि शराब कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे इस पर जांच की जा रही है ।
इधर अवैध शराब तस्करी में सरकारी एंबुलेंस पकड़ने की सूचना मिलने पर स्थानीय पूर्व विधायक छन्नी साहू ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए बीएमओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।