
खरोरा प्राथ समिति द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
खरोरा। सेवा पखवाड़ा प्राथमिक कृषि सरकारी समिति खरोरा पंजीयन क्रमांक 1738 में सेवा पखवाडा तहत समिति में साफ सफाई का कार्य किया गया है समिति माननीय अध्यक्ष महोदय शिवलाल देवांगन समिति प्रभारी राजेंद्र वर्मा रामाधार वर्मा जयप्रकाश साहू राजू देवांगन घनानंद दास छोटू पवन विनोद पांडे प्रवीण निर्मलकर नारायण निर्मलकर किसान आदि उपस्थित रहे।