छत्तीसगढ़रायपुर

बलिदानी राजा गुरु बालकदास फिल्म अब हुआ टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी पहुंचे थे फिल्म देखने

बलिदानी राजा गुरु बालकदास फिल्म अब हुआ टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी पहुंचे थे फिल्म देखने

रायपुर। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और प्रेरणादायी धरोहर को बड़े परदे पर जीवंत करती फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालकदास का विशेष प्रदर्शन रविवार को राजधानी रायपुर के अम्बुजा मॉल में किया गया। इस अवसर पर सतनामी समाज के धर्मगुरु राजा गुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब की पावन उपस्थिति ने फिल्म प्रदर्शन को ऐतिहासिक और गरिमामयी बना दिया। फिल्म प्रदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,समाजजन और फिल्म टीम के सदस्य मौजूद रहे।

फिल्म में बलिदानी राजा गुरु बालकदास के संघर्ष, त्याग और सामाजिक नेतृत्व को प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया गया है। गुरु बालकदास ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध गांव–गांव जाकर आवाज बुलंद की और किसानों, समाज के वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाया। किसान आंदोलन और सतनाम आंदोलन जैसे ऐतिहासिक प्रयासों से उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती पर सामाजिक न्याय और स्वाभिमान की नई धारा प्रवाहित की। उनके अदम्य साहस और योगदान को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें “राजा” की उपाधि प्रदान की थी।

इस अवसर पर कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा – बलिदानी राजा गुरु बालकदास का जीवनचरित्र केवल सतनामी समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपने त्याग और संघर्ष से समाज को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाया। उनका मार्गदर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना स्वतंत्रता आंदोलन के समय था। यह फिल्म उनके आदर्शों और विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

गुरु खुशवंत साहेब ने आगे कहा – मैं प्रदेश की जनता से आह्वान करता हूँ कि वे इस प्रेरणादायी फिल्म को अवश्य देखें और दूसरों को भी देखने के लिए प्रेरित करें, ताकि गुरु बालकदास जी का संदेश घर-घर पहुँचे। मुख्यमंत्री द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सतनामी समाज के सम्मान का प्रतीक है। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विशेष फिल्म प्रदर्शन में समाज और राजनीति के अनेक दिग्गज नेता, विधायकगण, विभिन्न आयोग/मंडल/बोर्ड/निगम के अध्यक्षगण, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारी, फिल्म निर्माण टीम, युवा साथी एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने किया हैं अभिनय

फिल्म में समाज के कई ऐतिहासिक प्रसंगों को जीवंत किया गया है। इसमें मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने भी आगरदास साहेब की भूमिका निभाकर अपने अभिनय से विशेष योगदान दिया है। गुरु खुशवंत साहेब ने फिल्म निर्माण टीम को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि – यह फिल्म गुरु बालकदास साहेब के संघर्ष और संदेश को अमर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button