
CG Crime : पेट्रोल पंप में महिला कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी…
अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के एक पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना ने लोगो के होश उड़ा दिए है। पेट्रोल पंप में युवती कर्मचारी को एक युवक ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दअरसल, अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब रोजाना की तरह भारती टोप्पो पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पेट्रोल में आता है और अचानक युवती पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमला कर मौके से फरार होने की कोशिश करता है। तब आसपास के लोगों द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया जाता है। लेकिन उन्हें भी घायल कर फरार होने की कोशिश करता हैं।
स्थानीय लोगों के साहस से आरोपी युवक पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। आरोपी की पहचान जोगेंद्र पैकरा के नाम से हुई है। इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। वही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रहे हैं। इधर आरोपी को गांधीनगर पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही हैं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।