
मुस्लिम युवक ने शिवलिंग पर किया पेशाब :शहर में देर रात मचा बवाल, हिंदू संगठन ने मुस्लिम बस्ती में तोड़फोड़…
बिलासपुर। न्यायधानी के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक बार फिर वो तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे न धर्म बचता है, न समाज। अशोक नगर इलाके में शुक्रवार देर रात ऐसा कुछ हुआ, जिसने इंसानियत को कटघरे में खड़ा कर दिया। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक अशरफ खान ने मंदिर में जाकर शिवलिंग पर पेशाब कर दी — और इसके बाद जो हुआ, वो उस आग की तरह था जिसे कोई बुझाना नहीं चाहता था, सब बस उसमें हाथ सेंकने निकल पड़े।
जहाँ होना चाहिए था भक्ति का सन्नाटा, वहाँ गूंजने लगे गुस्से के नारे
मंदिर के शिवलिंग पर की गई अशोभनीय हरकत ने माहौल को ऐसा बिगाड़ा कि धर्म के नाम पर इंसाफ की जगह भीड़तंत्र ने ले ली। अशरफ खान नामक युवक पर आरोप है कि उसने जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की — लेकिन सवाल ये भी है कि क्या कानून के रहते भीड़ को हाथ में पत्थर उठाने की छुट है।
आस्था पर हमला था या समाज की समझ पर, कहना मुश्किल है। गुस्से की आग इतनी फैली कि जवाब में पूरी बस्ती पर ही हमला बोल दिया गया। घरों की खिड़कियां टूटीं, दरवाज़े उखड़े, और दहशत ने लोगों के चेहरे से रात का सुकून छीन लिया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी अशरफ खान को हिरासत में ले लिया है, फ्लैग मार्च भी हो रहा है, लेकिन वो भरोसा जो समाज को जोड़ता है शायद वो भी इन टूटी दीवारों के साथ दरक गया है।