
CG High Court: 7 करोड़ के ईनामी नक्सली के इनकाउंटर का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा, बेटे ने दायर की है याचिका…
बिलासपुर। हाईकोर्ट में नारायणपुर के कथित फेक नक्सल एनकाउंटर को लेकर गंभीर मामला पेश हुआ है। 22 सितंबर 2025 को नारायणपुर में हुई पुलिस कार्रवाई में रामचंद्र रेड्डी की मौत हो गई थी। पुलिस का दावा था कि वह नक्सली गतिविधियों में शामिल था और एनकाउंटर में मारा गया। रामचंद्र रेड्डी पर 7 करोड़ का ईनाम था।
हालांकि, मृतक के बेटे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस दावे को चुनौती दी है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उनके पिता की मौत एनकाउंटर में नहीं बल्कि पुलिस कस्टडी में हुई। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए राज्य के बाहर किसी स्वतंत्र अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की है।
बिलासपुर हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और मामले में संपूर्ण रिपोर्ट और जवाब तलब किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने रामचंद्र रेड्डी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM रिपोर्ट) को फाइल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मौत की सच्चाई का पता लगाया जा सके।