
धान संग्रहण केंद्र में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
तिल्दा। ग्राम कोहका नेवरा के धान संग्रहण केंद्र में 30 बोरी धान को चोरी करने वाले चार लोगों को नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है घटना में प्रयुक्त डीआई वाहन और चोरी किए गए 30 बोरी धान को पुलिस ने जप्त किया है और चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, साथ ही पुलिस ने बताया कि अभी विवेचना जारी है, उक्त चोरी के धान खरीदी करने वाले के बारे में भी पतासाजी कि जा रही है।