
युवक से मारपीट कर चाकू से हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार
तिल्दा। तिल्दा नेवरा नगर के पास के गांव देवरी में दशहरे के दिन एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर फरार 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक छपोरा निवासी राकेश कुमार साहू अपने साथियों के साथ देवरी में आयोजित दशहरा कार्यक्रम देखने आया था। इसी दौरान देवरी स्वागत गेट के पास उनकी मुलाकात गांव के रहने वाले गोपाल, सूरज, साहिल निषाद, योगेश और पर्मा से हो गई। इन युवकों का पहले किसी बात को लेकर राकेश से विवाद हुआ था। इस बात को लेकर आरोपी फिर से विवाद करने लगे। तभी आरोपियों ने राकेश को हाथ मुक्कों से मारना शुरू कर दिया।
आरोपी युवकों में से एक युवक ने पास रखे चाकू से प्रार्थी राकेश के पेट में हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। घटना के बाद राकेश की रिपोर्ट पर तिल्दा पुलिस ने आरोपी गोपाल वर्मा पिता मदन वर्मा उम्र 28 साल, सुरेश निषाद पिता जैकी निषाद उम्र 23 साल, साहिल निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 21 साल, योगेश परमा पिता कपिल परमा उम्र 20 साल के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बी0एन0एस0 के तहतमामला दर्जकर लिया.उधर घटना के बाद आरोपी फरार हो गए पुलिस ने उत्लाश गिरफ्तार कर लिया ,सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया।